सीबीआई ने उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

बेरोजगार युवकों के आंदोलन के बाद सरकार ने की थी CBI जांच की संस्तुति
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSS) द्वारा आयोजित उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन पेपर लीक प्रकरण में राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा, टिहरी गढ़वाल की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सुमन को गिरफ्तार किया है। उन्हें दो अन्य आरोपियों मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा के साथ साजिश में शामिल पाया गया।
सीबीआई ने पहले आरोपी मोहम्मद खालिद और उसकी बहन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच में यह सामने आया कि असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन ने सबीहा के माध्यम से प्राप्त प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा हल किया और उसके उत्तर परीक्षा दे रहे आरोपी तक पहुंचाए।
सीबीआई ने असिस्टेंट प्रोफेसर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। मेडिकल जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। एजेंसी ने बताया कि मामले की जांच प्रतिदिन आधार पर जारी है।
गौरतलब है कि UKSSS द्वारा आयोजित परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने पर काफी हंगामा हुआ था। बेरोजगार युवाओं ने इस मुद्दे पर आंदोलन भी किया था। बेरोजगारों की मांग पर प्रदेश सरकार ने प्रकरण की जांच CBI से कराने की संस्तुति की थी। यही नहीं बेरोजगार संगठन के दवाब में प्रदेश सरकार को इस परीक्षा को निरस्त भी करना पड़ा था।

