पंजाब के नाभा जेल ब्रेक से जुड़ा कुख्यात हथियार तस्कर उत्तराखंड में गिरफ्तार

0
uttar_sandesh

उत्तराखण्ड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। देर रात रुद्रपुर से एक कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का सीधा संबंध वर्ष 2016 के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़ा पाया गया है। आरोप है कि उसने उस समय गैंगस्टरों को कारतूस सप्लाई किए थे।


बरामद हथियार और अन्य सामग्री

सटीक सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से निम्न सामान बरामद किया:

  • 04 ऑटोमैटिक पिस्टल (32 बोर)
  • 01 अवैध डबल बैरल बंदूक (12 बोर, इंडियन ऑर्डिनेंस)
  • 30 कारतूस (12 बोर)
  • 10 कारतूस (32 बोर)
  • 01 मोटरसाइकिल (तस्करी में प्रयुक्त)

पुलिस के अनुसार बरामद हथियार अन्तर्राज्यीय स्तर पर सप्लाई किए जाने थे।


नाभा जेल ब्रेक कांड से आरोपी का सीधा संबंध

पूछताछ में आरोपी की पृष्ठभूमि बेहद गंभीर पाई गई।

  • वर्ष 2016 में पंजाब के हाई-प्रोफ़ाइल नाभा जेल ब्रेक में आरोपी मौ. आसिम की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
  • उसने जेल ब्रेक में शामिल गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए थे।
  • इस मामले में वह करीब 6.5 साल तक पटियाला जेल में बंद रहा।

गन हाउस और NIA रेड का कनेक्शन

  • आरोपी बाजपुर स्थित नक्श गन हाउस चलाता था, जो उसके भाई के नाम पर रजिस्टर्ड है।
  • वर्ष 2023 में NIA ने इसी गन हाउस पर रेड की थी।
  • रेड के बाद NIA दोनों भाइयों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।

तस्करी नेटवर्क की जांच जारी

STF के अनुसार आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्तर्राज्यीय नेटवर्क, सप्लायरों और ग्राहकों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह गिरोह कई राज्यों में फैले हथियार तस्करों के साथ जुड़ा हुआ है।

STF का यह ऑपरेशन उत्तराखण्ड में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।


गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: मौ. आसिम पुत्र शकील अहमद
  • उम्र: 32 वर्ष
  • निवासी: ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जिला ऊधमसिंह नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *