शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, खूंखार अवतार में दिखे एक्टर

स्रोत : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ओ रोमियो का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। एक दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें शाहिद का खतरनाक और इंटेंस लुक सामने आया था। अब टीजर ने दर्शकों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ा दिया है।
टीजर में शाहिद कपूर बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। शरीर पर कई टैटू, सिर पर हैट और हाथ में बंदूक लिए शाहिद का किरदार बेहद रहस्यमयी और हिंसक दिखाई देता है। टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है, जहां शाहिद शर्टलेस लुक में दिखते हैं। इसके बाद वह एक्शन, फायरिंग, खून-खराबे और रोमांस—हर अंदाज में नजर आते हैं।
टीजर के बैकग्राउंड में रेट्रो स्टाइल का संगीत इसे और भी प्रभावशाली बनाता है। करीब 1 मिनट 35 सेकंड लंबे इस टीजर में फिल्म की कहानी को पूरी तरह उजागर नहीं किया गया है, लेकिन इतना साफ है कि निर्देशक विशाल भारद्वाज एक बार फिर दर्शकों को कुछ नया और हटकर देने की तैयारी में हैं।
⭐ दमदार स्टारकास्ट भी बढ़ा रही रोमांच
टीजर में शाहिद कपूर के अलावा कई बड़े सितारे भी नजर आते हैं, जिनमें नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल और तृप्ति डिमरी शामिल हैं।
हालांकि शाहिद, नाना पाटेकर और फरीदा जलाल को छोड़कर बाकी कलाकारों को टीजर में कोई डायलॉग नहीं मिला है। खास बात यह है कि अविनाश तिवारी को पहचानना भी मुश्किल नजर आता है।
🎥 विशाल भारद्वाज और शाहिद की चौथी फिल्म
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की साथ में चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों ने ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ में साथ काम किया था, जिनमें से ‘कमीने’ और ‘हैदर’ बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों के बीच बेहद सफल रही थीं।
विशाल भारद्वाज हमेशा शाहिद को अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण किरदारों में पेश करते रहे हैं, और ‘ओ रोमियो’ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।
📅 कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘ओ रोमियो’ को 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
