गोवा में फिल्म फेस्टिवल : भव्य कार्यक्रमों के साथ आज होगा शुभारंभ, नीचे देखिये शानदार तस्वीरें

0
IFFI - 2025

गोवा 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India #IFFI – 2025) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। नौ दिन चलने वाले इस महोत्सव में फिल्म स्क्रीनिंग, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और फिल्म उद्योग से जुड़े कई प्रमुख कार्यक्रम शामिल होंगे।

महोत्सव की शुरुआत आज एक भव्य परेड के साथ होगी, जिसमें आंध्र प्रदेश, हरियाणा और गोवा की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी। इसके अलावा फिल्म स्टूडियो के डिस्प्ले और एनएफडीसी की 50 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित झांकियां भी परेड का मुख्य आकर्षण होंगी। देशभर के लोक कलाकार भी उत्सव में प्रदर्शन करेंगे।

महोत्सव के लिए राजधानी से लेकर तटीय क्षेत्रों तक तैयारियां अंतिम चरण में हैं, ताकि प्रतिनिधियों, प्रतिभागियों और आगंतुकों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया जा सके।

इफ्फी: सिनेमा का प्रतिष्ठित मंच

1952 में शुरू हुआ इफ्फी दक्षिण एशिया का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव माना जाता है। इसका आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) संयुक्त रूप से करते हैं।

इफ्फी वैश्विक सिनेमा का प्रमुख मंच बन चुका है, जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, विशेष श्रद्धांजलियां और फिल्म बाजार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष का महोत्सव कई भाषाओं, विधाओं और नवाचारों की विविधता को प्रदर्शित करेगा—भारत की रचनात्मक उत्कृष्टता का भव्य उत्सव।

नीचे देखिये समारोह स्थल की शानदार तस्वीरें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *