उत्तराखंड : इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने अलीगढ़ पहुंची किशोरी, अपहरण की कहानी निकली झूठी

SOS कॉल पर सक्रिय हुई पुलिस, काउंसिलिंग में सच्चाई आई सामने
हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने अलीगढ़ से सकुशल बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में अपहरण का शक जताया गया था, लेकिन काउंसिलिंग में यह मामला झूठी कहानी निकला। किशोरी इंस्टाग्राम पर बने अपने नाबालिग मित्र से मिलने खुद ही अलीगढ़ पहुंच गई थी।
जानकारी के अनुसार, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की यह किशोरी बृहस्पतिवार को अचानक घर से गायब हो गई थी। चिंता में डूबी मां की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। किशोरी का मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर उसकी कॉल डिटेल भी खंगाली गई।
इसी दौरान शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड पुलिस ऐप के एसओएस बटन दबाने से इमरजेंसी कॉल प्राप्त हुई। कॉल पर किशोरी ने घबराते हुए बताया कि एक सिख युवक ने उसका अपहरण कर लिया है, लेकिन वह उसके चंगुल से छूटकर भाग आई है। उसने बताया कि वह फिलहाल अलीगढ़ में है।
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस टीम तुरंत अलीगढ़ रवाना हुई और वहां किशोरी को बरामद कर बयान दर्ज किए। उसके बाद उसे हल्द्वानी लाकर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश किया गया।
काउंसिलिंग में किशोरी ने स्वीकार किया कि वह इंस्टाग्राम पर बने अलीगढ़ निवासी नाबालिग लड़के से मिलने खुद गई थी। अगले दिन घरवालों को क्या जवाब देगी, इस डर से उसने झूठी अपहरण कहानी बना दी।
गुमशुदगी के दौरान संपत्ति विवाद को लेकर मां ने रिश्तेदारों पर शक भी जताया था, लेकिन किशोरी के मिल जाने के बाद यह शक भी गलत साबित हुआ।
एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उसके कोर्ट बयान और सभी तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
