उत्तराखंड : नाबालिग छात्राओं को बुर्का पहना कर घुमाने पर बबाल, एक युवक गिरफ्तार, एक फरार

उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र में बुधवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब नानक सागर डैम के पास दो नाबालिग हिंदू छात्राएं बुर्के में दो संदिग्ध युवकों के साथ देखी गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर एक युवक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा पकड़ा गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राएं सगी बहनें हैं और सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थीं। इसी दौरान सितारगंज निवासी युवक अरबाज और उसका एक साथी उन्हें कथित रूप से बहला–फुसलाकर बुर्का पहनाकर नानकमत्ता ले आए। स्थानीय लोगों को संदेह होने पर पूछताछ की गई, तभी एक युवक भाग निकला जबकि अरबाज को भीड़ ने पकड़ लिया।
थाने पहुंचे छात्राओं के पिता ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने उनकी नाबालिग बेटियों को “गलत नीयत” से नानकमत्ता लाकर डैम क्षेत्र में घुमाया। परिजनों की तहरीर पर नानकमत्ता पुलिस ने अरबाज और उसके फरार साथी के खिलाफ POCSO एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरार युवक की तलाश भी शुरू कर दी है।
इस घटना के दो भिन्न समुदायों से जुड़े व्यक्तियों के होने के कारण मामला स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
