उत्तराखंड : हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंचे भाजपा नेता, सोशल मीडिया में जमकर हुई चर्चा

0
uttar_sandesh

सोशल मीडिया में वायरल फोटो

वर्तमान में चल रहे विवाह सीजन में उधमसिंह नगर के एक जिलास्तरीय भाजपा नेता की बहन की शादी चर्चाओं में बनी हुई है। यह चर्चा लगातार विवादों में रहने वाले उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व भाजपा के दिग्गज नेता भगत सिंह कोश्यारी समेत कुछ अन्य नेताओं द्वारा हेलीकॉप्टर से विवाह समारोह में शामिल होने के बाद शुरू हुई।

दरअसल, दो दिन पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी उधमसिंह नगर के भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की बहन की शादी में शामिल होने के लिए उधम सिंह नगर पहुंचे। उनके साथ भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत और कोश्यारी के भतीजे युवामोर्चा के महामंत्री दीप कोश्यारी भी थे।

विवाह समारोह में शामिल होने के बाद भाजपा अध्यक्ष भट्ट व दीप्ति रावत ने अपने फेसबुक पोस्ट में हेलीकॉप्टर की सवारी करते हुए फोटो डाल दीं। भाजपा नेताओं द्वारा पोस्ट डालते ही हेलीकॉप्टर वाली फोटो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गई। खासकर भाजपा अध्यक्ष भट्ट को तमाम यूजर्स ने निशाने पर ले लिया। यूजर्स ने इस विवाह को इस सीजन की सबसे चर्चित शादी बताया।

कुछ यूज़र्स ने हल्के-फुल्के अंदाज में तो कुछ ने राजनीतिक कटाक्ष के रूप में अपनी टिप्पणियाँ साझा कीं। एक यूजर्स ने लिखा – बीजेपी कार्यकाल में इन्हीं लोगों के मजे हैं। एक अन्य ने लिखा – कल तक साइकिल में चलने वाले भट्ट जी अब जहाज से उतरते नहीं।

पत्रकार व लेखक अजय रावत अजेय ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा – ”राष्ट्राय स्वाहा, इदं न मम” सब ने सत्ता के मजे लिए हैं, अब इन्हें भी ले लेने दीजिए। 1998 से पहले जिन्होंने भगवा परचम के डंडे को मजबूत किया, कैसे किया, सभी जानते हैं। बिना दो जून के भोजन के, सत्तू -गुड़ – चना खाकर, आम जान के द्वार पर दुत्कारे गए फिर भी भगवा ध्वज की आन- बान- शान को कम नहीं होने दिया, हालांकि वो ”असल त्यागी” आज नैपथ्य में हैं। किंतु उनकी बोई फसल को काटने का हक़ किसी न किसी को तो है……….

वरिष्ठ पत्रकार अतुल बरतरिया ने हेलीकॉप्टर वाली फोटो और महेंद्र भट्ट द्वारा एक यूजर्स के कमेंट के रिप्लाई का स्क्रीन शॉट के साथ अपनी पोस्ट में लिखा है – अच्छे दिन। अब कार्यकर्त्ता परिवार के समारोह में आने के लिए वीआईपी को विमान भी भेज रहे हैं।

कुछ लोगों ने इसे प्रदेश के बढ़ते सामाजिक और आर्थिक बदलाव से भी जोड़ा। लोग लिख रहे हैं— जहां शादी के कार्ड के साथ हवाई टिकट शामिल हो, समझ लेना चाहिए कि प्रदेश अब उड़ान भर रहा है!

सत्तारूढ़ दल के नेताओं द्वारा हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने पर पहले भी विवाद उठे हैं। इस वर्ष प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार के हेलीकॉप्टर से गैरसैण पहुंचने के मामले की काफी चर्चा रही थी। सोशल मीडिया में दोनों नेताओं की हेलीकॉप्टर वाली फोटो जमकर वायरल हुई थी। यूजर्स ने सवाल किया था कि पार्टी के नेता किस हैसियत से हेलीकॉप्टर से गैरसैण गए हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *