अंकिता हत्याकांड : फिर पकड़ा तूल, कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर धामी सरकार को घेरा

गोदियाल ने कहा सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में हो CBI जांच
सरकार को दिया अल्टीमेटम, दस दिन के भीतर नहीं हुई कार्रवाई तो आंदोलन करेगी कांग्रेस
उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में आ गया है। कांग्रेस ने एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए राज्य सरकार और एसआईटी जांच पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गणेश गोदियाल ने सबसे पहले एक वीडियो चलाया। कांग्रेस का दावा है कि वीडियो में एक महिला यह कहती नजर आ रही है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय घटनास्थल पर ‘गट्टू’ नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था, जिसे वह महिला “VIP” बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस कथित VIP का जिक्र इस पूरे मामले में बार-बार हुआ है, लेकिन अब तक उसका नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।
वीडियो में महिला ने अंकिता भंडारी की हत्या के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट पर की गई बुलडोजर कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि रिजॉर्ट को तोड़ने की कार्रवाई सबूत मिटाने की नीयत से की गई।
वीडियो दिखाए जाने के बाद गणेश गोदियाल ने कहा कि यह वीडियो बीते दो दिनों से उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में दिखाई देने वाली महिला खुद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बता रही है। महिला ने यह भी दावा किया है कि उनके पास सुरेश राठौर की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि गोदियाल ने यह भी कहा कि कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस सार्वजनिक मंच पर नहीं दिखा सकती।
गणेश गोदियाल का आरोप है कि कथित ऑडियो में सुरेश राठौर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अंकिता भंडारी की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उस पर एक प्रभावशाली व्यक्ति के लिए दबाव बनाया जा रहा था। कांग्रेस का दावा है कि वीडियो में लिया गया नाम वर्तमान में भाजपा में एक बड़े पद पर है। गोदियाल ने इसे “बेटियों के प्रति भाजपा की हकीकत” करार दिया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में शक की सुई इसलिए मजबूत होती है, क्योंकि हत्या के बाद सबसे पहले उस कमरे को तोड़ा गया, जिसमें अंकिता रहती थी। आरोप है कि कमरे के बिस्तरों को जलाने की कोशिश की गई और अधजले सामान को स्विमिंग पूल में डाल दिया गया। गोदियाल के मुताबिक यह सब सबूत मिटाने का प्रयास था।
गणेश गोदियाल ने सरकार से सवाल किया कि आखिर उस कमरे को तोड़ने की इतनी जल्दबाजी क्यों की गई। उन्होंने यह भी पूछा कि जब बीते दो दिनों से वीडियो वायरल हो रहा है और भाजपा के ही लोग भाजपा नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, तो सरकार अब तक क्या कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और संगठन ने सत्ता की ताकत का इस्तेमाल कर अंकिता भंडारी हत्याकांड को दबाने और कथित VIP को बचाने की कोशिश की। गणेश गोदियाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं की, तो कांग्रेस गढ़वाल मंडल मुख्यालय पर बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगी।
गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड वर्ष 2022 का है। पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर ब्लॉक स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। वह 18 सितंबर 2022 को अचानक लापता हो गई थी। इसके बाद रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 सितंबर 2022 को अंकिता का शव चीला नहर से बरामद हुआ।
आरोप है कि रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने अपने दो सहयोगियों अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर के साथ मिलकर अंकिता को चीला नहर में धक्का दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी आरोप लगा कि पुलकित आर्य अंकिता पर गलत काम का दबाव बना रहा था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। जांच और सुनवाई के बाद कोटद्वार एडीजे कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
