करोड़ों की हेरोइन के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, नेपाल पहुंचनी थी खेप

0
uttar_sandesh

AI Image

उत्तराखंड पुलिस की STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) चंपावत के साथ संयुक्त अभियान में तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से करीब 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है। यह बरामदगी साल 2025 में उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप बताई जा रही है।

लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने यह कार्रवाई बनबसा थाना क्षेत्र में की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरज दीप सिंह, करनेल सिंह और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निवासी हैं और लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के रास्ते नेपाल तक होती थी सप्लाई

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के रास्ते नेपाल में हेरोइन की तस्करी करते थे। इसके साथ-साथ उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भी मादक पदार्थों की सप्लाई की जाती थी। तस्कर बाइक के जरिए हेरोइन लेकर आ रहे थे, जिसकी खपत नेपाल में की जानी थी।

मुंबई और गोवा तक फैला नेटवर्क

एसटीएफ के अनुसार, आरोपी पहले भी कई बार उत्तराखंड, नेपाल, मुंबई और गोवा तक नशे की बड़ी खेप पहुंचा चुके हैं। पूछताछ के दौरान अन्य ड्रग पैडलरों और तस्करी नेटवर्क से जुड़े कई नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एक आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे

एसटीएफ ने जानकारी दी है कि पकड़े गए तस्करों में से एक आरोपी के खिलाफ लखीमपुर खीरी जिले में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *