उत्तराखंड में आज से बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

0
Snowfall

AI Image

उत्तराखंड में दिसंबर का महीना अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद अब नए साल की शुरुआत के साथ मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 1 जनवरी से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

इन जिलों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 1 जनवरी को इन जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 2 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों में कमी आएगी, हालांकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।

उन्होंने बताया कि आगामी दो से तीन दिनों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम में बदलाव के चलते हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ हिस्सों में शीत लहर जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि फिलहाल न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, लेकिन आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *